Friday, February 28, 2025
मुझे ये हुनर न आया...
झुकाऊ सर कही भी, मुझे ये हुनर न आया
ये है खेल शोबदोंका, मुझे उम्रभर ना आया ।
मेरा दिल अजीब दिल है, कभी झांककर जो देखा
कभी मैं नजर न आया, कभी वो नजर न आया ।
जहाँ बैठकर करुंगा, मैं हिसाब इस सफर का
मेरे रास्ते में सागर, अभी वो शजर न आया ।
इसी वास्ते किसीको मैं बना सका ना अपना
कोई दिल के रास्ते से, कभी मेरे घर आया।
शोबदोंका- धोखेबाज,कपटी,झुटा
shobado.n
शोबदोंشعبدوں - magic tricks,fraudulent, deceitful,juggler, conjurer
Subscribe to:
Posts (Atom)